स्योहारा। संदिग्ध अवस्था में एक युवती की मौत हो गई। गांव से बाहर एक तालाब में युवती का शव उतराता मिला। युवती चार दिन से घर से लापता थी बावजूद परिजनों ने थाने में कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार रात क्षेत्र के गांव मलकपुर के करीब में बने तालाब में युवती के शव होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी व हल्का प्रभारी महेंद्र सिंह नागर पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर शव की शनाख्त कराई तो शव की शनाख्त गांव निवासी नीलू (25) पुत्री कल्लन सिंह के रूप में हुई।
शव लगभग चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार युवती चार दिन से घर से लापता थी। जिसको लेकर गांव में अनेक तरह की चर्चा भी हो रही थी। युवती के परिजनों ने लापता होने की सूचना भी थाने में नहीं दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि युवती के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।