नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत सरपट दौड़ रही है. सोना के भाव आसमान पर चढ़ने लगे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शुक्रवार (20 सितंबर) को सोने के भाव में उछाल देखने को मिला है. हालांकि चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 700 रुपये चढ़कर 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत शुक्रवार को 91,000 रुपये प्रति किग्रा पर यथावत बनी रही. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में बढ़ी और शुक्रवार को यह 700 रुपये बढ़कर 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

इंटरनेशनल मार्केट्स में कॉमेक्स सोना वायदा 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 2,632.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, एशियाई कारोबारी घंटों में चांदी भी 31.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सिक्योरिटीज लिमिटेड में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दर में कटौती का दौर शुरू होने के बाद सोने की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जिससे सोना ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया.’’

बता दें कि आईबीजेए सरकारी छुट्टी के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. SMS के द्वारा सोने के भाव की जानकारी आपको भेज दी जाती है.