बिजनौर जनपद के नूरपुर में शुक्रवार की सुबह बिजनौर मार्ग पर ट्रक व पिकअप कार की भीषण टक्कर हो गई। वहीं, हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई।
अमरोहा जनपद के गांव पीपली दाऊद निवासी शुभम यादव ग्राम खजूरी में रहकर दूध की पिकअप कार चलाता था। शुक्रवार की सुबह वह डेयरी से दूध लेने जा रहा था। ग्राम अहिरपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक से उसकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार शुभम (25) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरे। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शुभम के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। शुभम की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।