गाज़ियाबाद।  साहिबाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र की मदीना मस्जिद में दो युवक जूते पहनकर घुस गए। मस्जिद की देखरेख से जुड़े व्यक्ति ने दोनों को हिंदू रक्षा दल का पदाधिकारी होना बताया। धार्मिक टिप्पणी करने और माहौल बिगाड़ने, धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने से हिंदू संगठन के पदाधिकारियों में रोष है।

मुकदमा दर्ज कराने वाले शहवाज ने बताया कि सोमवार रात 12 बजे अन्नू और दक्ष मस्जिद में घुस आए। धार्मिक टिप्पणी करते हुए धक्कामुक्की की और नमाज नहीं पढ़ने देने की चेतावनी दी। समझाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों को मस्जिद की छत पर जाते समय रोकने का प्रयास करने पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

वहीं, टीला मोड़ थाना प्रभारी की पूछताछ में दोनों युवकों का कहना है कि रात को मस्जिद में शोर-शराबा हो रहा था। इससे आसपास के लोग प्रभावित हो रहे थे। शोर सुन कर दोनों अंदर गए थे। वहीं, वीडियो में एक युवक मस्जिद के अंदर प्रवेश करता दिखाई दे रहा है और उसके बाद वीडियो में मस्जिद के बाहर भीड़ लगी हुई है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि एक्स एकाउंट पर ट्वीट के माध्यम से सूचना मिली कि सोमवार रात 12 गरिमा गार्डन कि मदीना मस्जिद में गैर समुदाय के दो युवक जूते पहनकर घुस गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लिया गया। इसकी जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह गरिमा गार्डन इलाके से अन्नू चौधरी और दक्ष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि टीला मोड़ थाना पुलिस ने आईपीसी की 151ए, 295, 295ए, 323, 504 व 506 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।