गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लालकुआं के पास चलती कार का दरवाजा खोलकर थूकना प्रताप विहार निवासी नन्हीं खातून (60) की जान पर भारी पड़ गया। पहले कार कार दरवाजा डिवाइडर से टकराया। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और महिला का सिर डिवाइडर से टकरा गया। सिर में चोट लगने से नन्हीं खातून की मौत हो गई। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि प्रताप विहार निवासी अमीनुद्दीन अपने भाई अय्यूब और मां नन्हीं खातून (60) के साथ अलीगढ़ से कार से लौट रहे थे।

लालकुआं के पास उनकी मां ने थूकने के लिए कार का पिछला दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही हवा के झोंके से वह डिवाइडर से जा टकराया। दरवाजे के टकराने की आवाज से चालक का ध्यान भटक गया और कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान नन्हीं खातून का सिर डिवाइडर से जा टकराया। दोनों बेटों ने उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यातायात पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के कारण की जांच की।