नोएडा।   सेक्टर-135 स्थित राजमहल फार्म हाउस में बगैर अनुमति के चल रही हुक्का-शराब पार्टी में दबिश देकर नोएडा पुलिस ने दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से आयोजकों में शामिल एक आरोपी फरार हो गया। इससे पहले सोशल मीडिया पर पार्टी का पोस्टर वायरल हो गया। वायरल पोस्टर में रशियन मुजरा पार्टी आयोजित किए जाने की बात लिखी है। साथ ही पार्टी में शामिल होने के लिए 5000 और दूसरी 3000 की फीस रखी गई थी।

नोएडा पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात डूब क्षेत्र में राजमहल फार्म हाउस पर छापा मारा। जिस समय पुलिस पहुंची वहां हुक्का और शराब का सेवन किया जा रहा था। इसके बाद डांस की तैयारी थी। पुलिस की टीम ने मौके से दिल्ली निवासी अमृत गुप्ता, दलजीत सिंह, शुभम सिंह, रवि कुमार, मनोज कुमार गुप्ता व रवि शर्मा, पुणे निवासी केशाल केशवानी, गाजियाबाद निवासी रवि कुमार, हरियाणा निवासी आदित्य आनंद और हरिदर्शन और चंडीगढ़ निवासी साहिल मसीह को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं गिरफ्तार महिलाओं की पहचान दिल्ली निवासी पूजा पंवार और उपासना शर्मा के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्र का कहना है कि इस पार्टी का आयोजन फार्म हाउस के मालिक अमृत गुप्ता ने की थी।

फार्म हाउस में अमृत की बहन की भी पार्टनरशिप है। जनपद में धारा-144 और आचार संहिता लागू है। आयोजकों ने पार्टी के लिए अनुमति नहीं ली थी। पुलिस ने फार्म हाउस से पांच स्पीकर, दो स्पीकर स्टैंड, दो डीजे एंप्लीफायर, डीजे लाइट, सात हुक्के, 13 डिब्बे नशीले फ्लेवर वाली तंबाकू और आठ बोतल दिल्ली और हरियाणा मार्का शराब बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में फार्म हाउस के मालिक अमृत गुप्ता ने कहा अपने गाने को लांच करने के लिए उसने पार्टी आयोजित की थी। कारोबारी की पार्टी में दोस्तों व करीबियों को बुलाया गया था। आमंत्रित लोगों के लिए डीजे और शराब के इंतजाम किए गए थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजमहल फार्म हाउस में डांस करने के लिए आठ हजार रुपये में युवतियां बुलाई गई थीं। देर रात तक और लोगों के भी पार्टी में आने की बात थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबिश दे दी।