बिजनौर जनपद के धामपुर में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में देहरादून डिपो और एथनॉल से भरे टैंकर में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में शामली के फुगाना थाना क्षेत्र के गांव काबड़ौत निवासी बाइक सवार शिक्षक सौरभ मलिक (38) पुत्र योगेंद्र मलिक की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
मौके पर पुहंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चालक और परिचालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने टैंकर चालक कुलवीर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दौरान रोडवेज बस के पीछे से तेजी से आ रही एक कार और बाइक घुस गई।
धामपुर में नगर की आबादी के बीच से गुजर रहे हाईवे 74 पर दमयंती अस्पताल के सामने बस और टैंकर की टक्कर हो गई। बताया गया कि देहरादून डिपो की बस मुरादाबाद से चल कर देहरादून और टैंकर अंबाला से छत्तीसगढ़ एथनॉल लेकर जा रहा था। वहीं सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान हादसे में शामली निवासी सौरभ की मौत हो गई। सौरभ के पास से मिले पहचान पत्र से शिनाख्त हुई।
बताया गया कि मृतक सौरभ जिला मुरादाबाद के गांव भगतपुर के कंपोजिट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया। मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
वहीं हादसे के दौरान धमाके की आवाज हुई, जिसे सुनकर लोग सहम गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल माधो सिंह विष्ट ने हादसे में घायल हुए लोगों को निकालकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देहरादून डिपो की बस के पीछे से घुसे कार सवार मुरादाबाद के दीनदयाल नगर निवासी हिमांशु कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी संगीता, दामाद सिद्वार्थ व दो बेटियों के साथ हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। बताया कि नियंत्रित करने के बाद भी उनकी कार बस के पीछे घुस गई। जिसमें घायल तो सभी हुए हैं लेकिन, गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
स्योहारा थाने के गांव मेवाजट निवासी शिवम कुमार ने बताया कि उनके भाई रविराज, अपनी पत्नी लक्ष्मी, दो पुत्रियों रितिक और रिया को बाइक से लेकर नजीबाबाद सुसराल जा रहे थे। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने उपचार के साथ बिजनौर के लिए रेफर किया है।
रोडवेज बस के चालक और परिचालक का पता नहीं लग सका है। पुलिस नगर के प्राइवेट अस्पतालों में चालक, परिचालक और बस में सवार चोटिल यात्रियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी किसी का पता नहीं लग सका है।
पुलिस ने टैंकर चालक कुलवीर को गिरफ्तार कर लिया है। टैंकर चालक कुलवीर ने बताया कि वह धामपुर थाने के गांव मिलक मुकीमपुर का निवासी है। वह टैंकर से अंबाला से कच्चा पट्रोल एथनॉल लेकर छह अप्रैल की सवेरे छत्तीसगढ़ के लिए चला था। वह धामपुर में सात अप्रैल को अपने घर मिलक मुकीमपुर पहुंचा। वहां पर उसने खाना खाया और आराम किया। चालक ने एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल को बताया कि उसने शनिवार को अपने दोस्तों के साथ पहले शराब पी और फिर बाद में टैंकर को लेकर चल दिया। उसका कहना है कि यदि उसने शराब न पी होती तो शायद हादसा न होता।