आगरा| आगरा के कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। नाबालिग बेटी का दोस्त भले ही 12वीं पास है, लेकिन उसने कारोबारी की पत्नी को मारने के लिए शातिराना प्लान बनाया था। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह तीन दिन पहले केदारनाथ दर्शन करने जाने की कहकर घर से निकल गया था। वह जिस व्हाट्सएप नंबर से चैट कर रहा था वह अंजलि की बेटी का था। उसकी नंबर से लोकेशन भेज कर अंजलि को जंगल में बुलाया था। अंजलि को लगा कि उसकी बेटी भी प्रखर के साथ जंगल में है। इसीलिए वह चली गई। वहां प्रखर ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी।

प्रखर ने कारोबारी की बेटी से कहा था कि वो बुधवार को 12 बजे घर से निकल जाए। वह एक दोस्त को कार से भेज रहा है। वह उसके साथ कार में बैठकर आ जाए। दोस्त उसके घर पर एक चिट्ठी डाल आएगा, जिससे परिजन को पता चल जाएगा।

प्रखर ने दोपहर 12 बजे अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। कारोबारी की बेटी का व्हाट्सएप एक्सेस ले लिया। इंटरनेट का प्रयोग वाईफाई से कर रहा था।

कारोबारी की बेटी ने उसे व्हाट्सएप का ओटीपी बताया था। प्रखर ने उससे बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर काॅल कर रहा था।

छात्रा से कहा था कि वो उसकी मां को बुलाएगा, उनसे बात करेगा कि उनके बीच में रोड़ा नहीं बनें। वो दोनों साथ रहना चाहते हैं, इसलिए छात्रा तैयार हो गई थी।

कारोबारी की पत्नी के मोबाइल पर बेटी के व्हाट्सएप नंबर से चैट की और गांव ककरैठा के जंगल की लोकेशन भेजी थी। उन्हें लगा कि बेटी लोकेशन भेज रही है। इस पर वो कार से निकल गईं। उन्होंने रास्ते में पति को बुला लिया।

उदित पत्नी अंजलि के साथ वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे। पुलिस का अनुमान है कि प्रखर जंगल में मौजूद था। वह छात्रा की मां के साथ पिता को देखकर बौखला गया।

प्रखर ने कारोबारी की बेटी को इंस्टाग्राम पर कॉल किया। कहा कि वो पिता को काॅल करे। कहे कि वह हाईवे पर है। मां को छोड़कर अकेले आ जाएं। उसने ऐसा ही किया। उदित पत्नी को छोड़कर चले गए।

दोबारा बेटी से काॅल कराकर पिता से कहलवाया कि वो घर पहुंच गई है। इसकी पुष्टि के लिए बेटी ने अपनी दादी से पिता की बात करा दी। इस पर वो वापस पत्नी को लेने के लिए पहुंचे, लेकिन अंजलि नहीं मिली।

प्रखर अंजलि को जंगल में ले गया। उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव को वनखंडी महादेव मंदिर से दूर ले गया।

यमुना के रास्ते पर बने नाले में फेंकने की कोशिश की। मगर, वो सफल नहीं हुआ और भाग निकला।