नई दिल्ली: पौराणिक काल से ही पीपल को पूजनीय माना जाता है। हिंदू ग्रंथों में पीपल के पेड़ को देव वृक्ष के रूप में बताया गया है। माना जाता है की पीपल के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश का निवास होता है। जहां पीपल के पेड़ में ब्रह्मा जी, ऊपर के भाग में शिव जी और तने में विष्णु जी का वास होता है। इसके साथ ही पीपल के पेड़ में शनि देव का भी वास होता है। ब्रह्म पुराण मके एक प्रसंग में बताया गया है। जहां शनिदेव स्वयं कहते हैं कि शनिवार के दिन जो व्यक्ति नियमित रूप से पीपल के पेड़ की पूजा करेगा। उसके सभी काम सिद्ध होंगे और हर कष्ट से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही जो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करेगा, उन्हें ग्रहों के कारण मिलने वाले कष्टों से निजात मिलेगा। ऐसे में जानिए कि पीपल के पेड़ संबंधी कौन से उपाय करने से सुख-समृद्धि के साथ शादी में आ रही अड़चनों से छुटकारा मिलेगा।
शनिवार के दिन एक लोटे में दूध और थोड़ा सा तिल डालकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं। इसके साथ ही ऊं नमो वभगतवे वासुदेवाए नम: का जाप करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि के साथ शादी में आ रही अड़चनों से छुटकारा मिलेगा।
हर शनिवार को शाम के समय स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें। इसके साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 5 परिक्रमा कर लें। ऐसा करने से शनि की महादशा से मुक्ति मिलती है।
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल में गुड़ और दूध मिलाकर अर्पित करें। इसके साथ ही अपनी कामना करें। फिर पीपल को स्पर्श करते हुए परिक्रमा कर लें।
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 108 बार ‘ऊँ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से कुंडली से ग्रह दोष हटने के साथ हर कष्ट से छुटकारा मिल जाएगा।