नई दिल्ली. हिंदू धर्म में शुभ कार्य को करने से पूर्व पंचांग देखने की परंपरा है. मान्यता है कि भगवान श्रीराम पंचांग का अध्ययन किया करते थे. शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. पंचांग के अनुसार 1 जुलाई 2022 को अत्यंत शुभ योग बन रहा है. इस शुभ का लाभ उठा सकते हैं.
पंचांग की गणना के अनुसार 1 जुलाई 2022, शुक्रवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को सभी 27 नक्षत्रों का राजा बताया गया है.
1 जुलाई को चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा. इसके साथ ही अन्य ग्रहों की बात करें तो इस दिन मेष राशि में मंगल और राहु, वृषभ राशि में शुक्र और बुध, मिथुन राशि में सूर्य, तुला राशि में केतु, कुंभ राशि में शनि और मीन राशि में बृहस्पति ग्रह मौजूद रहेगा.
पुष्य नक्षत्र को खरीदारी के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन घर में नई वस्तु खरीदकर ला सकते हैं. पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना गया है. इस दिन स्वर्ण आभूषण खरीद सकते हैं. इसके साथ इन चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं-
कार, बाइक या अन्य वाहन
भूमि, मकान
गैजेट्स
फर्नीचर
किताबें
वस्त्र
भोजन
अन्न
वस्त्र
श्रृगांर की वस्तु
छाता
घड़ा
दीप दान