बिजनौर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में अवैध रूप से चल रहे मुस्कान अस्पताल को सील कर दिया है। साथ ही मेडिकल स्टोर को भी सील कर दो लाख रुपये कीमत की दवाएं जब्त की गई है। पुलिस ने यहां से दो लोगों को भी हिरासत में लिया है।

शहर में चांदपुर चौराहे पर मुस्कान अस्पताल और उसमें मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चलाए जा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ सिटी अनिल कुमार, मुरादाबाद औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा, रामपुर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार और बिजनौर औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने छापा मारा था। अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही इस दौरान छह दवाइयों के नमूने भी लिए गए।

बिजनौर तहसील के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल बिना पंजीकरण अवैध रूप से संचालित था। जिसे सील कर दिया गया है। अस्पताल में कोई चिकित्सक भी नहीं मिला है। अस्पताल में डॉ. उज्जवल सहित कई चिकित्सकों के नाम लिखे हुए हैं। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि डॉ. उज्जवल ने ऑपरेशन किया है। हालांकि वह वहां नहीं थे।

औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने बताया कि टीम को सील किए गए मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नारकोटिक्स की दवाई भी मिली हैं। इन दवाइयों का मेडिकल स्टोर पर बेचे जाना प्रतिबंधित था। अब मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित करने का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। दो लाख रुपये कीमत की दवाएं जब्त की गई हैं। जांच के दौरान संचालक कागज नहीं दिखा पाए।

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा है। अवैध रूप से अस्पताल का संचालन होता मिला। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। टीम की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। अस्पताल में मिले दो लोगों को टीम अपने साथ लेकर आई थी, जिनसे पूछताछ की जा रही है।…..नरेंद्र गौड़, शहर कोतवाल