नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगल ग्रह 27 जून को मेष राशि में प्रवेश कर गए थे जहां पर वह 10 अगस्त तक रहेंगे। वहीं मेष राशि में पहले से ही राहु ग्रह विराजमान है। ऐसे में राहु और मंगल ग्रह की युति से ही विध्वंसक अंगारक योग बन रहा है। यह योग कई राशियों के लिए अच्छा होगा, तो कई राशियों के जीवन में अनेकों मुश्किलों कर देगा। आइए जानते हैं ऐसी ही चार राशियों के बारे में जिन्हें 10 अगस्त तक काफी सतर्क रहने की जरूरत है।

इस राशि में अंगारक योग बाहरवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है। अधिक खर्च बढ़ेगा इसलिए थोड़ा सोच-समझकर खर्च करने की कोशिशि करें। इसके साथ ही सेहत का खास रखें। 10 अगस्त तक कोई कार्यों के कारण मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है।

कन्या राशि के जातकों के लिए भी अंगारक योग काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है। इस राशि में अंगारक योग आठवें भाव में बन रहा है। इस स्थान को आयु और गुप्त रोगों का माना जाता है। इसलिए इस राशि के जातकों को सेहत का अधिक ख्याल रखने की जरूरत है। पैसों संबंधी समस्याओं का सामना करने के साथ कुछ बनाएं गए प्लान बिगड़ सकते हैं। अगर किसी बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा संभलकर करें, वरना हानि का सामना करना पड़ सकता है।

इस राशि में अंगारक योग चतुर्थ भाव में बन रहा है। इस भाव को माता का स्थान और भौतिक सुख वाला माना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को पैसा अधिक खर्च होगा। नौकरी और बिजनेस में मुनाफे के आसार काफी कम दिख रहे हैं। इसके साथ ही इस राशि के जातक अपनी माता के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें।

इस राशि में अंगारक योग दूसरे भाव में बन रहा है। इस भाव का संबंधी वाणी और धन से होता है। अंगारक योग के प्रभाव के कारण इस राशि के जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। कहीं पर लगाया गया पैसा डूब सकता है। कर्ज का भार बढ़ सकता है। इसके साथ ही अपनी वाणी में पूरा कंट्रोल रखें, वरना बनती हुआ बात बिगड़ सकती है। आपके गुस्से के कारण परिवार में भी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।