बिजनौर। विद्युत कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ राज्य कर्मचारी मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। आंदोलित कर्मचारियों ने कार्रवाई वापस लेने व तीन दिसंबर को हुआ समझौते को लागू करने की मांग की।

राज्य, निगम, स्थानीय निकाय, कर्मचारियों, पेंशनर्स एवं शिक्षकों का संयुक्त मंच के आह्वान पर सभी कर्मी मंगलवार को कलक्ट्रेट प्रांगण में धरना देकर बैठ गए। वहां विरोध सभा में वक्ताओं ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के वेतन रोकने, निलंबन की कार्रवाई करने, सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने एवं समझौते को लागू करने पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने विद्युत कार्मिकों के उत्पीड़न को रोकने एवं शासन स्तर पर हुए समझौते को लागू करने की मांग की। सभी ने विद्युत कर्मचारियों से एकजुटता दिखाते हुए आरपार की लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा।

शिवध्यान सिंह की अध्यक्षता एवं शूरवीर सिंह के संचालन में हुई कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष देशराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह गौतम, जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा, जय प्रकाश पाल, पंकज कटारिया, नरेश कुमार, चंद्रहास सिंह, रजनीश कुमार, राकेश कुमार शर्मा, अनिल यादव, सतवीर सिंह, योगेश्वर, अर्जुन सिंह, प्रीतम सिंह, सुभाष कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।