नगीना। ग्राम पंचायत मौजमपुर हरवंश उर्फ रहमापुर में काटी जा रही कॉलोनी के स्वामी के खिलाफ अतिक्रमण किए जाने की शिकायत जांच में सही पाई गई है। राजस्व की टीम ने पैमाइश करते हुए रास्ते की जमीन पर निशानदेही की है।
सोमवार को ग्राम रहमापुर के प्रधान ओम प्रकाश ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम अवनीश त्यागी को एक शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि पंचायत की सीमा में हाईवे किनारे एक कॉलोनी काटी जा रही है। इसमें कॉलोनाइजर ने जमीन पर दो से तीन मीटर तक मिट्टी का भराव कर दिया है। इससे बरसाती पानी के बहाव का प्राकृतिक रास्ता बंद हो गया है।
बताया था कि राजस्व अभिलेखों में रास्ते की चौड़ाई 14 से 16 मीटर है, जबकि मौके पर मात्र तीन मीटर ही है। ग्रामीणों ने पैमाइश कराकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की थी। एसडीएम अवनीश त्यागी ने कानूनगो नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर पैमाइश के लिए मौके पर भेजा था। कानूनगो नरेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर कॉलोनाइजर द्वारा अतिक्रमण किया जाना पाया गया है।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कहीं एक तो कहीं पांच फीट तक अतिक्रमण पाया गया है। मौके पर निशान लगाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। खाली हुई जगह पर नाला बन जाएगा, ताकि पानी निकासी की समस्या का निराकरण हो सके। उन्होंने बताया कि नाले की खोदाई का जो कार्य बंद हो गया था, उसे भी चालू करने के आदेश दिए हैं। इस मौके पर लेखपाल वीरेंद्र सैनी व सुशील कुमार भी मौजूद रहे।