बुलन्दशहर सिकंदराबाद। हथियारबंद बदमाशों ने नगर के मोहल्ला खत्रीवाड़ा में शनिवार की रात में घर में घुसकर मां-बेटे को बंधक बनाकर पांच हजार की नकदी और करीब 2.5 लाख के जेवर लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।

अमन ने बताया कि शनिवार को वह अपनी मां संतोष देवी के साथ घर में सोया हुआ था। रात करीब 2.30 बजे छत के रास्ते चार बदमाश घर में घुस आए और दोनों लोगों का मुंह दबा लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए हाथ-पांव बांधकर मां-बेटे को बंधक बना लिया। आधे घंटे तक घर को खंगाला।

इसके बाद घर में रखी पांच हजार की नकदी और करीब ढाई लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर किसी तरह बंधनमुक्त होकर अमन ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना को लेकर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।