नई दिल्ली। सितारा उलझनों, झगड़ों, झमेलों वाला, इसलिए न तो कोई नया प्रोग्राम शुरू करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करना सही रहेगा, मन भी टैंस सा रहेगा।
वृष: टीचिंग, कोचिंग स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, कंसलटैंसी टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, किसी अफसर के साफ्ट हमदर्दाना रुख के कारण आपकी कोई समस्या मुश्किल हल हो सकती है।
कर्क: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मन पर पाजिटिव सात्विक सोच प्रभावी रहेगी।
सिंह: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, खान -पान में सावधानी रखनी जरूरी, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कन्या: व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा सुधरी रहेगी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति लिहाजदारी से काम लेंगे।
तुला: जिन लोगों का आपने कभी कुछ बिगाड़ा न होगा वे भी आपके विरोध में नजर आएंगे, मन भी टैंस, अशांत, परेशान रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्स एप करें
वृश्चिक: संतान के सुपोर्टिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, उसकी मदद से आपकी कोई पेचीदगी हल हो सकती है। मान-सम्मान की प्राप्ति।
धनु: किसी अदालती काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर राहू की स्थिति संतान के लिए परेशानी देने वाली है।
मकर: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी व्यस्तता तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन-परेशानी रहने का डर।
कुम्भ: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, यत्न करने पर कोई कामकाजी प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे।