नहटौर। तीव्र मोड़ पर बाइक फिसलने से बदायूं निवासी दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी राजन की हालत गंभीर बनी हुई है। बदायूं के कस्बा बिसौली के मोहल्ला गुलाल बाग निवासी अनमोल (19) पुत्र बट्टे और राजन (18) पुत्र राजेन्द्र एक ही बाइक से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। अन्य साथी सूरज पुत्र पप्पू और शिवम पुत्र महावीर भी साथ थे।

रविवार की रात नहटौर के पास कोतवाली रोड पर तीव्र मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल राजन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय बिजनौर रेफर कर दिया।

घायल राजन ने बताया कि बाइक को अनमोल चला रहा था। तीव्र मोड़ पर बाइक नियंत्रण से बाहर हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि परिजन शव को अपने साथ ले गए।