नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र में हर राशि का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. उसी तरह हर राशि का आराध्य देव भी होता है. ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति अगर राशि के अनुसार देवता की पूजा करता है, तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही, जीवन में खुशियां आती हैं. ऐसे ही आज हम जानेंगे ऐसी राशि के बारे में जिनके आराध्य देव भोलेशंकर होते हैं. आइए जानें इस राशि के जातकों के बारे में.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के आराध्य देव भगवान शिव होते हैं. इस राशि पर चंद्रमा का राज होता है. इनकी स्मरण शक्ति बहुत तेज होती है. कार्यक्षेत्र में जमकर काम करते हैं और तारीफें बटोरते हैं. इन्हें मिलकर चलना पसंद होता है. कोई भी व्यक्ति एकदम से इनकी तरफ आकर्षित हो जाता है. बड़े अधिकारियों से भी अच्छे संबंध होते हैं. अपने स्वभाव के कारण इनके मित्र अधिक होते हैं. हर पार्टी की जान होते हैं. समाज में एक अलग पहचान बनाते हैं और मान-सम्मान पाते हैं.
ज्योतिष अनुसार ये लोग स्वभाव से काफी जिद्दी होते हैं. जिस चीज को पाने की धुन चढ़ जाती है, उसे पाकर ही रहते हैं. बोलने में माहिर होते हैं. अपनी वाणी से किसी को भी अपना बना लेते हैं. अपनी बुद्धि और वाणी के दम पर ही लाइफ में खूब आगे जाते हैं और खूब पैसा कमाते हैं. जैसे पैसा कमाने में माहिर होते हैं, वैसे ही पैसा खर्च करने में भी इनका कोई जवाब नहीं. इसी वजह से पैसा जमा नहीं कर पाते. अपनी सुख-सुविधाओं पर खूब पैसा खर्च करते हैं. लेकिन फिर भी इनके पास पैसों की कमी नहीं होती.
समाज में लोगों से बनाकर चलते हैं. ये लोग जुबान के पक्के होते हैं. एक बार जुबान दे दी, तो उससे मुकरते नहीं हैं. कर्क राशि के जातक काफी दयावान होते हैं. दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. किसी का दुख इनसे देखा नहीं जाता. इसलिए एकदम से इमोशनल हो जाते हैं. ये अपने लोगों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.