अलीगढ़ मडराक क्षेत्र की एक महिला प्रधान संग घर में घुसकर छेड़खानी और विरोध पर पति का गला घोंटकर मारने की कोशिश की गई। शोरशराबे पर आरोपी धमकाते हुए भाग गए। मामले में थाने में सुनवाई न होने पर एसएसपी से शिकायत की गई है।
एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि चुनाव के बाद से ही कुछ लोग उनसे रंजिश मानते हैं। बुधवार को वह घर पर थीं। तभी दो नामजद घर में आ गए और छेड़खानी शुरू कर दी।
विरोध करने पर मारपीट कर दी। इस दौरान उसके गले से जंजीर ले गए और विरोध पर पति को भी गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। बाद में लोगों को आता देख आरोपी धमकाते हुए भाग गए। थाना पुलिस ने इसे आपसी रंजिश का मसला बताकर टहला दिया। इस मामले में एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।