नई दिल्ली। 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी हैं और 30 मार्च तक चलेंगी. वहीं 29 मार्च, बुधवार को अष्‍टमी तिथि रहेगी. इस तरह महाअष्‍टमी का हवन-कन्‍या पूजन 29 मार्च, बुधवार को किया जाएगा. साथ ही इस महाअष्‍टमी पर बेहद शुभ ग्रह-संयोग बन रहे हैं, जो लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे.

30 साल बाद चैत्र नवरात्रि पर ग्रहों का महासंयोग बन रहा है. 30 साल बाद नवरात्रि की महाअष्‍टमी पर शनि अपनी स्‍वराशि कुंभ में रहेंगे. वहीं 12 साल बाद गुरु अपनी स्‍वराशि मीन में मौजूद रहेंगे. इससे महाअष्टमी पर केदार, हंस, मानव्य और महाभाग्‍य जैसे राजयोगों का महासंयोग बन रहा है. महाअष्‍टमी पर एक साथ 4 राजयोग बनना कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगा.

मिथुन राशि: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगी. इन लोगों के प्रेम जीवन में बाहर आ सकती है. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है. नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति और लाभ मिल सकता है.

कर्क राशि: ये महाअष्‍टमी कर्क राशि वालों को मान-सम्‍मान, पद-पैसा काफी कुछ देगी. नई नौकरी मिलेगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. धन लाभ होगा. जीवन में खुशियां रहेंगी.

कन्या राशि: कन्या राशि वालों को महाअष्‍टमी पर बन रहा ग्रहों का महासंयोग खूब उन्‍नति देगा. नौकरी करने वालों को पदोन्‍नति और सैलरी में बढ़ोतरी मिल सकती है. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. व्‍यापारी बड़ा मुनाफा कमाएंगे.

मीन राशि: मीन राशि वालों को यह राजयोग पद-पैसा, मान-सम्‍मान देंगे. नौकरी करने वालों को बड़ा पद मिल सकता है. कोई पुराना सपना पूरा हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष शुभ है.