बिजनौर। नहटौर-जोया स्टेट हाईवे पर नूरपुर-अमरोहा के बीच बान नदी पर नए पुल का निर्माण होगा। छह साल के इंतजार के बाद आखिरकार प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसी सप्ताह पुल का निर्माण चालू कर दिया जाएगा। दो लेन वाला नया पुल बन जाने के बाद स्टेट हाईवे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
नूरपुर से निकलते ही अमरोहा मार्ग पर बान नदी पर ब्रिटिश काल का संकरा पुल बना हुआ है। बिना लोहा इस्तेमाल किए बना डाट का यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ था तो मरम्मत करते हुए आवाजाही के लायक कर दिया गया। हालांकि इसके स्थान पर नया पुल बनाने की कवायद पिछले छह साल से चल रही थी।
लोक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्ताव शासन को भेजे जाते रहे। मगर, इस साल इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो लोक निर्माण विभाग ने आनन फानन टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया। चुनाव के चलते लगने वाली आचार संहिता से पहले ही टेंडर कर दिया गया। अब इसी सप्ताह निर्माण भी चालू कर दिया जाएगा।
पुल के निर्माण पर साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। पुराने पुल के बराबर में ही दो लेन वाला नया पुल बनाया जाना है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एके राव ने इंजीनियरों के साथ रविवार को पुल के निर्माण स्थल का दौरा करते हुए मुआयना किया।