नई दिल्ली. कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहर इस बार 18 अगस्त को मनाया जाएगा. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर ध्रुव और वृद्धि योग बन रहे हैं जो बहुत शुभ माने जाते हैं. माना जाता है कि शुभ योग में जन्माष्टमी का व्रत और विधि विधान से कान्हा की पूजा करने से मनवांछित फल मिलते हैं. इस दिन बाल-गोपाल की पालकी सजाई जाती है और उनका श्रृंगार किया जाता है. राशि के अनुसार कान्हा का श्रृंगार करने से ना सिर्फ भाग्य बढ़ता है बल्कि व्यक्ति को हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

मेष- इस राशि के जातकों को कान्‍हा का श्रृंगार लाल रंग के वस्‍त्र से करना चाहिए. इससे आपका दांपत्य जीवन में सुखमय रहेगा और मानसिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी.

वृषभ- इस राशि के जातकों को बाल-गोपाल का श्रृंगार चांदी की वस्तु से करना चाहिए. इससे भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को कन्हैया का श्रृंगार लहरिया प्रिंट वाले वस्‍त्रों से करना चाहिए. इससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.

कर्क- कर्क राशि के जातकों पर श्रीकृष्ण की विशिष्ट कृपा होती है. भगवान की कृपा से इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है. इस राशि के लोगों को कृष्‍ण का श्रृंगार सफेद वस्‍त्र से करना चाहिए.

सिंह- इस राशि के जातकों को कृष्ण भगवान का श्रृंगार गुलाबी रंग के वस्‍त्रों से करना चाहिए. इसके बाद उन्हें अष्‍टगंध का तिलक करना ना भूलें. इससे आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

कन्या- कन्या राशि वालों को भगवान श्रीकृष्‍ण का श्रृंगार हरे रंग के वस्‍त्रों से करना चाहिए. इसके बाद उन्हें चन्दन का टीका लगाएं. आप पर कन्हैया कृपा बनी रहेगी.

तुला- इस राशि के जातकों पर भी कृष्ण भगवान की विशेष कृपा होती है. आप लोगों को कान्हा का श्रृंगार केसरिया वस्‍त्र से करना चाहिए. इसके बाद घी का भोग लगायें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

वृश्चिक- इस राशि के जातकों कान्हा को लाल रंग के वस्‍त्र पहनाने चाहिए. इससे आपको सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मिलेगा और आर्थिक लाभ के योग बनेंगे.

धनु- धनु राशि वाले मुरलीधर का श्रृंगार पीले वस्‍त्र से करें और भोग में भी पीले रंग की ही मिठाई ही अर्पित करें. इससे आपके जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी.

मकर- इस राशि के जातकों को पीले और लाल रंग के वस्‍त्रों से श्रीकृष्‍ण का श्रृंगार करना चाहिए. कान्हा को इसी रंग के कुंडल पहनाएं और तिलक भी इसी रंग से करें. इससे आपकी हर मन्नत पूरी होगी.

कुंभ- कुंभ राशि वालों को मुरलीधर का श्रृंगार नीले रंग के वस्‍त्रों से करना चाहिए. ऐसा करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

मीन- इस राशि के लोग पीतांबरी वस्‍त्रों और पीले ही रंग के कुंडलों से कान्हा का श्रृंगार करें. ऐसा करने से आपके जीवन में ढेर सारी खुशियों का आगमन होगा.