बिजनौर। फेसबुक पर चुनाव के संबंध में पोस्ट किए जाने को लेकर शहर कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है।
बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने फैजान मलिक निवासी झलरा को गिरफ्तार किया है। फैजान के खिलाफ निवर्तमान चेयरपर्सन और रालोद उम्मीदवार के पति शमशाद अंसारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर फेसबुक आईडी पर फर्जी पोस्ट करने का आरोप है। फर्जी वीडियो बनाकर गलत तरीके से पोस्ट कर चुनाव में नुकसान करने का आरोप लगाया गया था।
शमशाद अंसारी ने ही एक और केस मोहल्ला चहशीरी के रहने वाले जावेद राइन पुत्र फरीद अहमद के खिलाफ भी दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक पर की गई पोस्ट से प्रार्थी की पत्नी रालोद प्रत्याशी के चुनाव में नुकसान हो रहा है। आरोप लगाया गया कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने की मकसद से प्रार्थी का फोटो लगाकर फर्जी पोस्ट की गई है। आरोप है कि इस पोस्ट के संबंध में बातचीत करने पर आरोपी ने गाली गलौज भी की और चुनाव खराब करने की धमकी दी। हालांकि जावेद राइन अभी फरार है।