बिजनौर। जिले में मंगलवार की शाम तेज आंधी में तमाम पेड़ धरा शाही हो गए। बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक कार पर सड़क किनारे खड़ा पेड़ गिरने से एक की मौत हो गई।

वहीं हल्दौर रोड पर भी एक बाइक सवार दंपती के ऊपर आंधी में पेड़ गिर गया। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल है। जिले में पेड़ गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है। सैकड़ों बिजली के खंबे और लाइनें टूट गई हैं, जिले भर के अधिकांश गांव में आंधी आने के बाद से ही बत्ती गुल है।