ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां बताई गई हैं और कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति के अनुसार राशि निर्धारित होती है. ऐसे में कुछ लोग राशि के हिसाब से सामने वाले का किरदार समझ लेते हैं. कई जानकार कहते हैं कि आपकी राशि आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है.

राशि के हिसाब से जानें अपनी सेक्सुअल कॉम्पैटिबिलिटी
लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि आपकी राशि के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि कितने रोमांटिक हैं और आपके पार्टनर के साथ आपकी सेक्सुअल कॉम्पैटिबिलिटी कैसी है? ऐसे में आइए जानें कि कौन सी राशि के लोग प्यार के मामले में कैसे होते हैं?

मेष: राशि चक्र में मेष सबसे पहले आती है. साथ ही यह राशि प्यार के मामले में भी पहले नंबर पर ही आती है. माना जाता है कि इस राशि के लोग आमतौर पर प्यार और सेक्स दोनों मामलों में बेहतरीन होते हैं. इनका साथ पार्टनर कभी भुलाए नहीं भूला सकता.

मीन: इस राशि के पुरुषों को अक्सर ‘सेक्स गॉड’ का खिताब दिया जाता है. नई तरीकों को जानना और उन्हें ट्राई करना इन राशि के लोगों को खासा पसंद होता है. माना जाता है कि इस राशि के लोग अपने पार्टनर को सबसे शानदार तरीके से Orgasm दिलवाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि पार्टनर उनके साथ बेहद कम्फर्टेबल महसूस करते हैं.

कन्या: इस राशि के लोगों को बेडरूम का बेताज बादशाह कहा जाता है. इस राशि के जातक काफी प्रयोगवादी होते हैं. इनका प्रयोगवादी होना ही पार्टनर को खुश और संतुष्ट बनाता है.