वाराणसी।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज काशी आ रहे हैं। उनका रोड शो शाम को बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू होगा। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे। यहां दर्शन-पूजन करेंगे। लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रास्ते को तय करेंगे। पीएम मोदी कुछ ही देर में काशी पहुंचेंगे। उनके आगमन से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता भाजपा के ध्वज को हाथ में लिए जयकारे लगा रहे हैं।

काशी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रौनक दिख रही है। रोड शो वाले रास्ते के चौराहों से लेकर छतों तक लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं पीएम के स्वागत में कलाकार सज- धजकर पहले से बने प्वॉइंट पर पहुंच गए हैं। पीएम के स्वागत में मसाने की होली खेलने के लिए शिव के भक्तों के वेश में कलाकार तैयार हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के रोड शो में जाने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं का स्वागत किया। पीएम मोदी के आगमन से पहले संकटमोचन तिराहे से लंका की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। वहीं रविदास गेट से मालवीय प्रतिमा की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।