फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस के होश उडा दिए। डबुआ कॉलोनी में सिर में इंटरलॉक टाइल मारकर महिला की हत्या करने के मामले को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा लिया है। महिला के पति और उसके दोस्त ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की पहचान यूपी के मैनपुरी स्थित गांव आसियोली निवासी दीपक (महिला का पति) और यूपी के अलीगढ़ स्थित गांव खापरिया निवासी इंदल कुमार (आरोपी पति का दोस्त) के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि दीपक और इंदल कुमार दोनों गाड़ी चलाने का काम करते थे। दोस्त होने के कारण इंदल का दीपक के घर काफी आना जाना था। मृतका और इंदल के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस बात का पता जब महिला के पति दीपक को लगा तो इंदल और दीपक के बीच कहासुनी हुई और दोनों की बातचीत बंद हो गई।
मृतका इसके बाद भी इंदल के संपर्क में रही। इस बात को लेकर दीपक व उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। पूछताछ में इंदल ने बताया कि मृतका उसे अपने साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। शादीशुदा होने के कारण इंदल मृतका के साथ रहने से मना करता रहा।
इधर मृतका और उसके पति दीपक के बीच भी रोजाना कहासुनी हो रही थी। महिला से पीछा छुड़ाने के लिए इंदल और दीपक ने दोबारा से बातचीत शुरू की और योजना बनाकर महिला को जान से मार डाला। आरोपियों ने हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म भी किया था। घटना के दिन दोनों घर गए, महिला घर में सो रही थी। घर में ही पड़ी एक इंटरलॉक टाइल से दीपक और इंदल ने महिला के सिर पर कई वार किए। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक कुमार ने बताया वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। आरोपी दीपक पहले निकल गया। उसने इंदल को फंसाने के लिए पुलिस को खुद ही फोन कर बताया कि इंदल ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों आरोपियों को बाटा पुल के पास से गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने बताया वारदात को अंजाम देने से पहले दोनों आरोपियों ने महिला के संबंध बनाए और घर से बाहर चले गए। जब वह सो गई तो दोनों ने साथ मिलकर हत्या कर दी।
आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में थे। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक, एसआई कमल चौहान, हवलदार आनंद, सिपाही संदीप और सुनील ने इससे पहले ही आरोपियों को धर लिया। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी गई है।