बिजनौर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का मंगलवार को परीक्षाफल घोषित हुआ। जिले के विद्यार्थियों पर अंकों की खूब बौछार हुई। जिले की दोनों टॉपरों ने यूपी के टॉप टेन की सूची में स्थान बनाया। हाईस्कूल में शीतल कुमारी ने 96.67 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला व प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया। इंटर में इशिका राजपूत ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पहला और प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी सुबह से ही उत्साहित दिखाई दिए। रिजल्ट देखने के लिए काफी छात्र-छात्राएं स्कूलों में पहुंचे, तो कुछ परीक्षार्थियों ने घर पर ही अपने मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देखा। हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ़ की छात्रा शीतल कुमारी ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व जिला टॉप किया। इसके अलावा मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद की छात्रा खुशी गुप्ता एवं आरआर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धामपुर के छात्र पर्व कुमार ने संयुक्त रूप से 96.33 – 96.33 प्रतिशत पाकर दूसरा तथा सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ़ की छात्रा सृष्टि गुप्ता ने 95.67 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान पाया।
वहीं लाला रिखीदास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मौहंडिया की छात्रा इशिका राजपूत ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद टॉप किया। इसके अलावा सेंटमेरी इंटर कॉलेज मंडावली की छात्रा मयंक नूर ने 96.00 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा तथा इसी कॉलेज की छात्रा सानिया ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
हाईस्कूल टॉपर
शीतल कुमारी – सरस्वती विद्या मंंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ – 96.67 प्रतिशत
खुशी गुप्ता – मूर्ति देवी कन्या इंटर कॉलेज नजीबाबाद – 96.33
पर्व कुमार – आरआर सरस्वती विद्या मंदिर धामपुर – 96.33
सृष्टि गुप्ता – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ – 95.67
इंटरमीडिएट के टॉपर
इशिका राजपूत – लाला रिखीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मौहंडिया – 96.40
मयंक नूर – सेंटमेरी इंटर कॉलेज मंडावली – 96.00
सानिया – सेंटमेरी इंटर कॉलेज मंडावली – 95.60
हाईस्कूल टॉपर शीतल कुमारी से बातचीत….
माता-पिता चाहते हैं इंजीनियर बने, बेटी का लक्ष्य शिक्षिका बनना
गांव नावका उर्फ गोवर्धनपुर निवासी किसान अरविंद कुमार की पुत्री शीतल कुमारी ने अपनी मेहनत व लगन से यूपी बोर्ड हाईस्कूल में बिजनौर जनपद में पहला और प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया। शीतल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा और गुरुजनों को दिया। उसने बताया कि वह आगे चलकर शिक्षिका बनकर समाज की सेवा करना चाहती है।
उसने कहीं कोचिंग नहीं ली और घर पर स्कूल के अलावा आठ घंटे पढ़ाई करती थी। पढ़ाई के दौरान वह मोबाइल, सोशल मीडिया से दूर रही। माता-पिता उसे इंजीनियर बनाना चाहते हैं, जबकि वह पढ़ाई के क्षेत्र में आगे जाना चाहती है। उसके दादा चन्द्रपाल सिंह ने मीठा खिलाकर बिटिया को आशीर्वाद दिया। विद्यालय, प्रबंध समिति की ओर से भी उसे सम्मानित किया गया।
इस तरह पाए अंक : शीतल कुमारी ने बताया कि हिंदी में 97, अंग्रेजी में 96, गणित में 99, साइंस में 97, सोशल साइंस में 97 में अंक तथा कला में 94 अंक प्राप्त किए।