बिजनाैर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक, अध्यापिकाओं और शिक्षा मित्रों को सोमवार यानी आज से ऑनलाइन हाजिरी लगानी थी। निदेशालय के आदेश के बाद से शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। बिजनाैर जनपद से अभी तक एक शिक्षक, शिक्षिका और शिक्षामित्रों ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई है। सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों ने हाथ की बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और शिक्षण कार्य किया।
सभी शिक्षक संगठनों ने पहले ही ऑनलाइन हाजिरी का विरोध की घोषणा कर दी थी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रशांत कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री राहुल चौधरी ने कहा कि 14 जुलाई तक सभी शिक्षक हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे।
15 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लगाना परेशानी बढ़ाएगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते खराब हैं। जिले के नौ ब्लॉक बाढ़ग्रस्त रहते हैं।