नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बंगलुरू में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों की अंपायर से तीखी बहस हो गई। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली अंपायर्स के किसी फैसले पर नाराजगी जाहिर करते दिखे। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हम यहां आपको पूरे मामले की जानकारी देंगे। आइये जानते हैं….
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में कीवियों ने भारत को 462 रनों पर समेट दिया। इसके बाद जैसे ही न्यूजीलैंड लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाधाएं आना शुरू हो गईं। पहले ओवर के दौरान खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया। इसके बाद तेज बारिश आई और चौथे दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।
अंपायर ने खराब रोशनी के कारण मैच रोकने के फैसले पर भारतीय खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई। कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को अंपायर्स से बहस करते देखा गया। उन्होंने कीवी खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाने की मांग की लेकिन अंपायर्स ने उनकी एक नहीं सुनी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रोहित और विराट समेत भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ तौर पर गुस्सा झलक रहा है।
बता दें कि, चौथे दिन भारत ने अच्छी शुरुआत की। सरफराज खान और ऋषभ पंत के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई और स्कोर 400 के पार पहुंचा। इस दौरान सरफराज ने 150 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, पंत 99 रन बनाने में कामयाब हुए। हालांकि, वह अपनी इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके। 81वें ओवर में दूसरी नई गेंद ने मैच का रुख पलट दिया। 81-99 ओवर में सिर्फ 62 रन बने और भारत ने सात विकेट गंवाए। हेनरी और रुर्के ने तीन-तीन तथा साउदी ने एक विकेट लेकर भारत को 462 रनों पर समेट दिया। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का लक्ष्य थमाया।