बिजनौर में पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह की कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। हादसा मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर बिजनौर से नजीबाबाद के बीच स्वाहेड़ी गांव के पास हुआ।
रविवार की दोपहर स्वाहेड़ी निवासी दीपक (38) पुत्र वीरेंद्र सिंह खेत से घर की तरफ लौट रहे थे। स्कूटी पर सवार दीपक स्वाहेड़ी के पास ही वकील के क्रेशर के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही क्रेटा कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से स्कूटी सवार दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह सवार थे, जोकि हादसे के बाद कार से उतरे और पुलिस को फोन किया।
मौके पर पुलिस और ग्रामीण की भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह अपनी गाड़ी से नजीबाबाद से बिजनौर आ रहे थे। गाड़ी को उनका ड्राइवर चला रहा था। हादसे के बाद पूर्व सांसद काफी देर तक घटनास्थल पर ही मौजूद रहे। मृतक अपने पीछे तीन बेटों और पत्नी को छोड़ गया है।
मामले में मृतक के भाई अरुण कुमार की ओर से क्रेटा गाड़ी के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया कि चालक लापरवाही से लहराते हुए गाड़ी चला रहा था। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतेंद्र सिंह अपने गनर के साथ गाड़ी में बैठे हुए थे। आरोप है कि टक्कर के बाद स्कूटी गाड़ी में फंस गई, फंसी स्कूटी को आगे पीछे करने लगे और दोबारा गाड़ी चढ़ा दी।