नई दिल्ली. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसको सपना न आता है. यह बात अलग है कि कुछ लोगों को सपने याद रहते हैं और कुछ लोग भूल जाते हैं. हर अच्छे और बुरे सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है. कुछ सपने जीवन में आने वाली खुशहाली की तरफ इशारा करते हैं तो कुछ भविष्य में होने वाली बुरी घटनाओं के बारे में सचेत करते हैं. सभी सपनों के बारे में स्वप्न शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. ऐसे में आज कुछ सपनों के बारे में बात करेंगे.
सपने में किसी को सफेद रंग का कुत्ता दिखाई देता है तो वह असमंजस में पड़ जाता है कि ये शुभ संकेत है या अशुभ. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में सफेद रंग का कु्त्ता दिखना शुभ संकेत माना जाता है. सफेद रंग का कुत्ता जीवन में खुशहाली और सकारात्मकता लेकर आता है. इससे धन और संपत्ति के योग बनते हैं. इसके साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है.
सपने में अगर खुद को तीर्थ यात्रा पर जाते हुए देखें तो इसका मतलब भी शुभ होता है. इस तरह का सपना आने से आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है. जीवन पर भी सकारात्मक असर पड़ता है.
कभी-कभी इंसान को थोड़े अजीब सपने भी आते हैं. सपने में टेलीस्कोप भी दिखाई देता है. हालांकि, सपने में टेलीस्कोप देखना शुभ नहीं माना जाता है. इस तरह का सपना देखने वाला इंसान डबल स्टैंडर्ड का होता है. मुसीबत का सामना नहीं कर पाता है. हर समय परेशान रहता है.