हरियाणा में नूंह जिला आज एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। नूंह के एक गांव के एक घर के अंदर संदिग्ध हालत में एक युवक और उसके तीन बच्चों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी गायब है। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर ही पति और बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। हालांकि, यह हत्या है फिर आत्महत्या यह अभी पता नहीं चल सका है।
के रोजकामेव थाना अंतर्गत गांव गांगोली में शनिवार सुबह एक घर में पिता और उसके तीन बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 34 वर्षीय जीत सिंह उर्फ जीतन, 12 वर्षीय बेटा खिलाड़ी, 10 वर्षीय बेटी राधिका और सात वर्षीय बेटा प्रियांशु के रूप में हुई है। वारदात के बाद से जीतन की पत्नी मीना गायब है। जीतन का शव कमरे में पंखे से बंधे फंदे से लटका मिला। वहीं, तीनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे। बच्चों को जहर देकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों से वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।