बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सभी क्रय केंद्र प्रभारी निर्धारित समय तक क्रय केंद्र पर उपस्थित रहकर गेहूं खरीद करें। उन्होंने खाद्य विभाग के पीसीएफ एवं नैफेड के क्रय अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ संचालित करें। अभी तक क्रय केंद्रों पर 199.02 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में रबी विपणन की बैठक में कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई समस्या उत्पन्न न हो। तौल की कोई गड़बड़ी न होने पाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी को समस्त ग्राम प्रधानों एवं उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से गेहूं खरीद के लिए प्रचार-प्रसार कराएं। समस्त क्रय केंद्रों और मोबाइल क्रय केंद्रों को सक्रिय भी कराएं। कहा कि दो वर्षों में राजकीय गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने वाले शतप्रतिशत किसानों से संपर्क कर विस्तृत विवरण लें। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ को गेहूं क्रय केंद्रों पर निरंतर भ्रमण करते हुए गेहूं खरीद में प्रगति लाने को कहा।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ प्रभारी अधिकारी ने गेहूं खरीद विनय कुमार सिंह ने केंद्र प्रभारियों को पर्याप्त मात्रा में भण्डारण स्थान सुनिश्चित करने तथा क्रय किए गेहूं का नियमित रूप से प्रेषण किये जाने के निर्देश दिए।