नई दिल्ली। सूर्य और चंद्रमा पर ग्रहण लगना हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में शुभ नहीं माना गया है. इस समय नकारात्‍मकता बढ़ जाती है इसलिए ग्रहण काल में शुभ काम करने की मनाही की जाती है. यहां तक कि ग्रहण और ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक काल में मंदिरों के पट तक बंद कर दिए जाते हैं. साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई, शुक्रवार को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजे खत्‍म होगा.

साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन लग रहा है. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं क्‍योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्‍म हुआ था. यह चंद्र ग्रहण सभी राशि वालों पर असर डालेग और 3 राशि वालों को शुभ फल देगा.

मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण जीवन में अच्‍छे दिनों की शुरुआत करेगा. इन जातकों का काम में फोकस बढ़ेगा. किस्‍मत का साथ मिलेगा. नौकरी-व्‍यापार में लाभ होगा. नई जॉब मिल सकती है. धन लाभ होने के योग हैं. कुल मिलाकर यह समय लाभदायी रहेगा.

सिंह राशि: साल का पहला चंद्र ग्रहण सिंह राशि वालों को तगड़ा लाभ कराएगा. यह समय सिंह राशि के जातकों को अटका पैसा दिलाएगा. रुके हुए काम बनने लगेंगे. नया काम शुरू करने के लिए भी अच्‍छा समय है. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ाएगी और आपको लाभ देगी. भाग्‍य का साथ मिलेगा.

मकर राशि: मकर राशि वालों को ये चंद्र ग्रहण करियर में उन्‍नति दिलाएगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. नई नौकरी मिलेगी. धन लाभ होगा. कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा. पुरानी समस्‍याओं से राहत मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर करेगा. आप नया घर-गाड़ी या कोई कीमती चीज खरीद सकते हैं. नया काम शुरू करने के लिए अच्‍छा समय है.