बिजनौर। कल्लूवाला पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरिक्षक की हृदयघात से मौत हो गई। उपनिरीक्षक की मौत से साथी पुलिसकर्मियों और परिजनों में शोक व्याप्त है। थाना प्रभारी धीरज सोलंकी ने बताया कि शहिद उधमसिंह पुलिस चौकी कल्लूवाला पर तैनात उपनिरीक्षक नरेश पाल सिंह पिछले दो तीन दिन से सीने में दर्द की शिकायत महसूस कर रहे थे।
परेशानी बढ़ने पर साथी पुलिसकर्मी उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें सीएचसी अफजलगढ़ लेकर गए थे। किन्तु कोई विशेष लाभ नहीं होने पर परिजन एवं साथियों ने उन्हें उनके गृह जनपद रुद्रपुर उत्तराखंड में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। मृतक उपनिरीक्षक नरेश पाल सिंह पुत्र सियाराम सिंह मूलरूप से जिला उधमसिंह नगर के फौजी मठकोटा गांव के रहने वाले थे।
जो 1988 बैच में बतौर आरक्षी पुलिस में भर्ती हुए थे। गत वर्ष 10 फरवरी 23 को प्रोन्नति पाकर उपनिरीक्षिक बने थे। रेहड़ थाने में उनकी तैनाती पिछले वर्ष 7 जुलाई 23 को हुई थी। उनके परिवार में पत्नी एवं तीन बच्चे हैं। उपनिरीक्षक की मौत से परिजनों में शोक की लहर है। पिछले माह ही 31 मई को हृदयघात तथा तेज गर्मी के चलते थाने के मुख्य आरक्षी चालक राकेश कुमार शर्मा की मौत हो गई थी। एक माह के अंतराल में दो मौत होने से साथी पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त है।