नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चिक अंतराल पर हर ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करता है. इस दौरान कई राशि के जातकों के जीवन पर शुभ तो कुछ के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.सूर्य हर माह अपना राशि परविर्तन कर सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करते हैं. बता दें कि अभी सूर्य मेष राशि में विराजमान हैं और 15 मई को गोचर कर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि में सूर्य पूरे एक साल बाद गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन पर इसका शुभ प्रभाव दिखाई देगा. बता दें सूर्य 15 मई सुबह 11 बजकर 58 मिनट पर मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे और इस राशि में 15 जून शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहने वाले हैं. आइए जानें ऐसे में किन राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है.

कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य इस राशि के एकादश भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि वालों की सभी इच्छाएं जल्द पूरी होंगी. इतना ही नहीं, लंबे समय से अटके हुए कार्य भी इस अवधि में पूरे होंगे. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. इतना ही नहीं, ये मुलाकात लाभदायी साबित होगी. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां देखने को मिलेंगी.

सिंह राशि
बता दें कि इस राशि के दशम भाव में सूर्य गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में इस राशि वालों के लिए ये समय शुभ साबित होगा. ये जातक हर क्षेत्र में सफलता पाएंगे. वहीं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी इस अवधि में सफलता हासिल होगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिल सकता है. समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

कन्या राशि
सूर्य इस राशि के नवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में ये राशि के लोग अध्यात्म से जुड़े कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. इतना ही नहीं, कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी सफलता हासिल होगी. सूर्य देव की कृपा से इस राशि के जातकों को उच्च शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा.

मकर राशि
इस राशि के पांचवे भाव में गोचर करने जा रहे हैं सूर्य. ऐसे में इस राशि की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. इसके साथ ही अध्यातम की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा. नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो लोगों को इस दौरान सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. बिजनेस में खूब मुनाफा मिलेगा. लव लाइफ की बात करें, तो पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे.