सूर्य 13 फरवरी को सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में सूर्य की स्थिति मध्यम मानी जाती है. इस राशि परिवर्तन से सूर्य, शनि और शुक्र के साथ हो जाएंगे. इस राशि परिवर्तन के समय मीन लग्न का उदय हो रहा है. सूर्य शनि और राहु की स्थिति अनुकूल नहीं दिख रही है. चन्द्रमा भी अष्टम भाव में केतु के साथ विद्यमान है. जिन लोगों की कुंडलियों में सूर्य की स्थिति
ठीक नहीं है, उन्हें बहुत सावधान रहना होगा. जबकि वृषभ, कन्या और धनु राशि वालों को धन-संपत्ति का लाभ हो सकता है.
मेष– आर्थिक स्थिति में सुधार होता जाएगा. संतान पक्ष की उन्नति होगी. करियर में लाभकारी परिवर्तन के योग हैं. अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. घर में खुशहाली दस्तक दे सकती है. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
वृष– रुके हुए काम पूरे होंगे. मानसिक तनाव की स्थिति में सुधार होगा. वाहन या धन-संपत्ति का लाभ होगा. रुपये-पैसे के मामले में अगले 30 दिन बेहतरीन साबित हो सकते हैं. कर्ज या उधार में दिया रुपया वापिस मिल सकता है. शनि मंत्र का जप करें
मिथुन– व्यर्थ की चिंताएं हो सकती हैं. तनाव लेने से काम प्रभावित हो सकता है. यात्रा में सावधानी रखें. दुर्घटना होने की संभावनाएं हैं. स्थान परिवर्तन के योग हैं. करियर की वजह से घर से दूर जाना पड़ सकता है. रविवार को गुड़ का दान करें.
कर्क– स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं का ध्यान रखें. आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं हैं. रुपये-पैसे की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है. धन आगमन तो होगा, लेकिन खर्चे बढ़े रहेंगे. पारिवारिक मामलों में शांति बनाए रखें. नित्य प्रातः सूर्य मंत्र का जप करें.
सिंह– जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पारिवारिक तनाव बढ़ सकता है. कारोबार में धन हानि से बचें. व्यापार, कारोबार की गति धीमी हो सकती है. मनचाहा परिणाम मिलने में दिक्कत आ सकती है. आपके आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है. सूर्य देव को तिल मिला हुआ जल अर्पित करें.
कन्या– रुके हुए महत्वपूर्ण काम बन जाएंगे. धन और संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं. धन की जो कमी आपको लंबे समय से महसूस हो रही थी, उसके दूर होने का समय अब आ गया है. लाभदायक स्थान परिवर्तन हो सकता है. शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.
तुला– स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा. घर-परिवार में लोगों की सेहत अच्छी रहने वाली है. हालांकि संतान पक्ष की कुछ समस्या हो सकती है. पुराने विवाद परेशान कर सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी बरतनी होगी. रविवार को गुड़ का दान करें.
वृश्चिक– महत्वपूर्ण काम लापरवाही के कारण रुक सकते हैं. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर में किसी तरह का जोखिम न लें. अगर आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे थे, तो फिलहाल कुछ समय के लिए अपना इरादा बदल दें. नित्य प्रातः सूर्य मंत्र का जप करें.
धनु– करियर और स्थान परिवर्तन के योग हैं. पद प्रतिष्ठा और धन का लाभ होगा. आय के स्रोतों से पर्याप्त धन आता रहेगा. खर्चे भी नियंत्रित रहने की संभावना है. आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे. पारिवारिक जीवन में सुधार होगा. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
मकर– आंख और पेट की समस्या परेशान कर सकती है. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. दूसरों के सामने अपनी योजनाओं का खुलासा करने से आपको नुकसा होगा. खासतौर से आर्थिक स्थिति का जिक्र तो बिल्कुल न करें. पारिवारिक जीवन पर ध्यान दें. हर रविवार को गुड़ का दान करें.
कुम्भ– कार्यक्षेत्र में अचानक आए बदलावों से परेशान हो सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के बीच अनबन हो सकती है. काम के बोझ से परेशानी होगी. स्वास्थ्य और खान पान का विशेष ध्यान दें. व्यर्थ के विवाद और तनाव से बचें. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.
मीन- करियर में किसी तरह की लापरवाही न करें. व्यर्थ का तनाव बढ़ सकता है. प्रेम संबंध और रिश्तों का ध्यान रखें. बेवजह के खर्चों से सावधान रहना होगा. आपकी आय में कमी हो सकती है और खर्चे बढ़ सकते हैं. नित्य प्रातः सूर्य मंत्र का जप करें.