बढ़ापुर| बिजनौर के बढ़ापुर में आरोपी कपड़े दिलाने के बहाने एक किशोरी का अपहरण कर ले गए, जहां नजीबाबाद में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने अपहरण और बंधक बनाने में सहयोग करने पर एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में महिला के तीन भाई शामिल हैं। वहीं, दुष्कर्म का आरोपी महिला का पति अभी फरार है।
बढ़ापुर की रहने वाली किशोरी एक जून को लापता हो गई थी। वहीं, पीड़ित पिता ने पांच जून को अज्ञात के विरुद्ध किशोरी के अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस को नजीबाबाद में रहने वाली कस्बे की एक महिला पर संदेह हुआ। सोमवार को पुलिस ने नजीबाबाद में इस महिला के पते पर दबिश देकर उसके घर से किशोरी को बरामद कर लिया था।
पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि इस चर्चित महिला ने अपने दो किन्नर भाइयों व एक अन्य भाई के सहयोग से किशोरी को कपड़े दिलाने का झांसा देकर व बहला फुसलाकर अपहरण किया था। इसके बाद उसे नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह में अपने किराये के मकान में ले जाकर रखा था। महिला के पति पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज कराए। पुलिस के अनुसार, किशोरी को पांच दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान किशोरी अपने घर जाने के लिए कहती थी तो आरोपी महिला उसे डांट दिया करती थी, साथ ही अच्छी जिंदगी जीने का लालच देती थी।
पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट समेत संबंधी धाराएं बढ़ाकर किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म में शामिल व सहयोग करने वाले आरोपी कस्बा निवासी महिला मुस्कान उर्फ नाजमीन उर्फ नज्जो व उसके दो किन्नर भाई वसीम उर्फ पायल, कासिम उर्फ रुखसार और एक अन्य भाई सलमान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया, जबकि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी कस्बा साहनपुर निवासी महिला नज्जो का पति समीर उर्फ शानू अभी फरार है। पुलिस शानू की तलाश में लगी है।
मामला देह व्यापार से तो जुड़ा नहीं है, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर ने बताया कि आरोपी महिला नज्जो पहले भी एक अपराधिक मामले में जेल जा चुकी है। किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी महिला के फरार पति शानू की तलाश की जा रही है।