बिजनौर। भूतपुरी तिराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट करते हुए सरकारी राइफल छिनने के केस में कोर्ट ने दो अभियुक्तों को दस-दस साल के कारावास की सजा सुनाई है। 29 दिसंबर 2021 की रात दो अज्ञात आरोपी पिकेट भूतपुरी तिराहे पर डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से मारपीट करते हुए सरकारी राइफल छीनकर ले गए। मामले में अज्ञात के खिलाफ अफजलगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस वारदात की वीडियो भी बना ली गई थी।
पुलिस की छानबीन में रहमान पुत्र जीशान निवासी मोहल्ला अल्ली खां थाना काशीपुर और हैदर पुत्र सरताज निवासी नई बस्ती विजयनगर, थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने रहमान पुत्र जिशान को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से राइफल बरामद की गई थी। हैदर पुत्र सरताज को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।
इस केस में पुलिस एवं मॉनिटरिंग सेल की ओर से कोर्ट में मजबूत पैरवी की गई। इसके चलते न्यायालय एडीजे नगीना मनमोहन सिंह ने अभियुक्त रहमान और हैदर को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास से दंडित किया गया। रहमान को 55 हजार रुपये के अर्थदंड और हैदर को 65 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया।