नई दिल्ली. कल 5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन लग रहा है. चंद्र ग्रहण तुला राशि में लग रहा है और कल रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. यह ग्रहण 4 घंटे 15 मिनट का होगा. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ नियमों का पालन किया जाता है. ग्रहण से पहले सूतक काल लग जाता है और इस दौरान कई नियमों का पालन करना होता है. शुभ काम करने समेत कई अन्य काम करने की मनाही होती है. ग्रहण का सूतक लगते ही मंदिर के पट बंद हो जाते हैं. ग्रहण के बाद मंदिर की शुद्धि होती है और फिर भक्त दर्शन करते हैं.
5 मई को लग रहा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लिहाजा इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के नियमों का पालन करने की जरूरत नहीं रहेगी. लेकिन चंद्र ग्रहण के दौरान मंदिर बंद रहने का नियम महाकाल मंदिर पर लागू नहीं होता है.
वहीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की बात करें तो चंद्र ग्रहण के दौरान यहां के पट बंद नहीं होते हैं. ग्रहण के दौरान भी महाकाल मंदिर का दरबार खुला रहता है. दरअसल देवों के देव महादेव लय और प्रलय के अधिपति हैं. साथ ही उन्होंने ही सृष्टि की उत्पत्ति की है. वहीं, संहारक हैं और वे मृत्युंजय हैं. उन पर ग्रहों के शुभ-अशुभ फल का असर ही नहीं पड़ता है. लिहाजा महाकाल मंदिर के पट चंद्र ग्रहण के दौरान भी खुले रहते हैं. हालांकि ग्रहण के दौरान गर्भगृह में कोई प्रवेश नहीं करता है और ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर को धोकर शुद्ध किया जाता है. फिर महाकाल की पूजा-उपासना, आरती की जाती है.
15 दिन तक जमकर कष्ट देगी चंद्र ग्रहण के समय की गई ये गलती, अभी से हो जाएं सतर्क पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
जीवित महिला ही नहीं लाश तक के साथ संबंध बनाते हैं ये बाबा! बेहद अजीब है वजह शुक्र की महादशा बना देती है राजा, 20 साल तक मिलता है शाही जीवन, धन-वैभव
घर में लगा लें इनमें से एक भी पौधा, होगा चमत्कार, करियर में मिलेगी ताबड़तोड़ सफलता! बहुत कम लोगों को इस जगह पर होता है तिल, पैसे, करियर, किस्मत का होता है फैसला
मंदिर में आपके साथ भी हो ऐसी घटना तो तुरंत कर लें ये काम, वरना बनेंगे पाप के भागीदार मां लक्ष्मी के आप पर प्रसन्न होने का संकेत हैं ये सपने, दिलाते हैं अचानक ढेर सारा पैसा