रक्षाबंधन का पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा.

रक्षाबंधन इस बार बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन पंचक लगने जा रहा है. पंचक 19 अगस्त से 23 अगस्त तक रहेंगे.

ज्योतिष शास्त्र में पंचक की अवधि को बहुत ही अशुभ माना जाता है. लेकिन, रक्षाबंधन पर लगने वाला पंचक कितना शुभ या अशुभ. चलिए जानते हैं.

ज्योतिषियों की मानें तो, रक्षाबंधन पर इस बार राज पंचक लगने वाला है. क्योंकि रक्षाबंधन इस बार सोमवार को है और सोमवार को राज पंचक लगता है.

रक्षाबंधन पर रहेगी पंचक की छाया
राजपंचक बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन किए गए सभी कार्य शुभ होते हैं और उनमें सफलता प्राप्त होती है.

राज पंचक का समय
राज पंचक 19 अगस्त को शाम 7 बजे से शुरू होगा और 20 अगस्त की सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

रक्षाबंधन की तिथि
इस बार पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को रात में 3ः04 मिनट पर शुरू होगी और रक्षाबंधन की पूर्णिमा तिथि का समापन रात 11ः55 मिनट पर होगा.

भद्रा का साया
19 अगस्त की रात 2ः21 मिनट पर भद्रा लग जाएगी और समापन दोपहर 1ः30 पर होगा. जिसके बाद आप राखी बांध सकते हैं.

राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त
इस दिन राखी बांधने का सबसे खास दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. यानी आपको 2 घंटे 37 मिनट का आपको समय मिलेगा.