लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने लगा है. कई जिलों में काले घने बादल छा गए हैं. जिलों में दिन में ही अंधेरा छा गया है. प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बादल छाने के साथ-साथ हवाएं चल रही हैं. इससे मौसम में ठंडक घुल गई है.

यहां भी काले बादल होने की वजह से अंधेरा छा गया है. ठंड बढ़ने की वजह से लोग गर्म कपड़े पहन कर घर से बाहर निकले हैं. धुंध छाने की वजह से लोग गाड़ियों की लाइट ऑन करके चल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शाहजहांपुर में हल्की बारीश हो सकती है. इसके साथ अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी.

गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ-साथ कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में फिलहाल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

जबकि, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच है. अगर बारिश होती है तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि कुछ दिनों बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. कोहरे के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.