नई दिल्ली. वैशाख शुक्‍ल की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया का दिन शुभ काम करने के लिए, सोना-चांदी, घर-गाड़ी आदि खरीदने के लिए बेहद फलदायी होता है. साथ ही माना जाता है कि भगवान विष्‍णु ने नारद जी को बताया था कि अक्षय तृतीया के दिन व्‍यक्ति जैसा कर्म करेगा उसे उसका अक्षय फल मिलेगा. इसलिए लोग इस दिन सुख-समृद्धि, वैभव पाने के उपाय करते हैं. ताकि उनके जीवन में सुख-संपन्‍नता बनी रहे. वहीं इस दिन की गईं कुछ गलतियां मां लक्ष्‍मी को नाराज कर सकती हैं, जो आपको कंगाल बना सकती हैं. इस बार 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.

– अक्षय तृतीया के शुभ दिन सोना-चांदी जैसी कीमती और शुभ धातुएं खरीदना शुभ होता है. वहीं इस दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम, कांच या स्टील के बर्तन या सामान न खरीदें. इन चीजों पर राहु का प्रभाव होता है, जो घर में नकारात्‍मकता बढ़ाता है. साथ ही आर्थिक हानि होती है.

– अक्षय तृतीया के दिन ना तो किसी को पैसा उधार दें और ना ही किसी से पैसा उधार लें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी
आपके घर से चली जाएंगी.

– अक्षय तृतीया के दिन सोना या सोने के गहनों का खो जाना अच्‍छा लहीं माता है. ना ही इस दिन धन हानि होना अच्‍छा माना जाता है. लिहाजा इस दिन इन मामलों में सावधानी बरतें.

– अक्षय तृतीया के दिन घर की अच्‍छे से सफाई करें. खासतौर पर पूजा स्थान और धन स्‍थान को साफ रखें. साथ ही विधि-विधान से भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा करें. वरना इन जगहों पर गंदगी आपके घर में अलक्ष्‍मी का वास कराएगी और आपको कंगाल कर देगी.

– अक्षय तृतीया के दिन कभी भी किसी से झूठ ना बोलें. चोरी ना करें. किसी को धोखा ना दें. इस दिन लॉटरी, सट्टे आदि से दूर रहें. वरना इन बुरे कामों से लगा पाप जीवन भर आपको दुख देगा.

– अक्षय तृतीया के दिन नॉनवेज, लहसुन-प्‍याज का सेवन ना करें. ना ही इस दिन नशा करें. ऐसा करना आपको जीवन भर का पाप देगा.

– अक्षय तृतीया की पूजा में माता लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते अर्पित न करें.