हल्दौर/झालू (बिजनौर)। बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखे थे। यह हादसा बिजनौर-मुरादाबाद स्टेट हाईवे पर हल्दौर थाना क्षेत्र में गांव बिसाठ के पास बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे हुआ। मरने वाले तीनों युवक मजदूरी करते थे।

गांव नवादा तुल्ला के रहने वाले कन्हैया का 18 वर्षीय बेटा आकाश बृहस्पतिवार शाम अपने भांजे के जन्मदिन में गांव बल्दिया गया था। आकाश गांव के ही अपने दोस्त तेजवीर सिंह उर्फ भोले (19) पुत्र अतर सिंह और वीर सिंह उर्फ रोहित कुमार (24) पुत्र चेतराम सिंह को भी अपने साथ ले गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात में करीब 12 बजे तीनों घर लौटने लगे। तीनों दोस्त स्टेट हाईवे पर गांव बिसाठ के पास पहुंचे तो बिजनौर की ओर से तेज रफ्तार में जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनकी मौत की सूचना पाकर तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। तीनों गांव में एक ही मोहल्ले में रहने वाले थे। चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया।