सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्रमा को समर्पित है। साथ ही कल सावन सोमवार के साथ सावन शिवरात्रि का पर्व भी मनाया जा रहा है और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि नामक शुभ योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व भी बढ़ गया है। जैसा की इसके नाम से जानकारी मिल रही है, इस योग में किया गया कोई भी कार्य हमेशा शुभ फल देता है और यह सबसे शुभ व शक्तिशाली योगों में से एक है। साथ ही चंद्रमा अपनी स्वयं की राशि कर्क में संचार करने वाले हैं। चंद्रमा का संचार और सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ प्रभाव देश दुनिया समेत करियर, अर्थव्यवस्था और मेष से मीन तक सभी राशियों पर पड़ेगा। आज ही हम आपको कल यानी 14 अगस्त की उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर भगवान शिव की विशेष कृपा रहने वाली है। साथ ही राशि अनुसार उपाय भी आजमाएं तो जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी। आइए जानते हैं कल यानी 14 अगस्त को किन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा…

कल यानी 14 अगस्त का दिन मिथुन राशि वालों के लिए बेहद शुभ फलदायी रहेगा और सावन सोमवार की वजह से ज्यदातर घर के सदस्य उपवास रखेंगे। विदेश में पढ़ाई या नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए दिन बेहद शुभ है। छात्रों के अंदर आत्मविश्वास मजबूत होगा, जिससे परीक्षा में शुभ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। मिथुन राशि वाले अगर किसी निवेश की योजना बना रहे हैं तो भविष्य में आपको अच्छा लाभ होगा और व्यापारियों के अधूरे कार्य भी पूरे होंगे। नौकरी पेशा जातकों के सहकर्मियों की मदद से प्रोजेक्ट पूरे होंगे और नई जगहों से अच्छे ऑफर भी मिल सकते हैं। वहीं जो लोग सिंगल हैं, वे कल यानी 14 अगस्त को किसी रिश्ते में बंध सकते हैं।

कर्क राशि वालों के लिए कल यानी 14 अगस्त का दिन बेहद लाभदायी रहेगा। प्रर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में आपके द्वारा बनाई गईं योजनाएं काफी फायदा पहुंचाएंगी और मजबूत भविष्य का मार्ग बनाएंगी। सावन सोमवार की वजह से घर में धार्मिक माहौल बना रहेगा और कुछ सदस्य व्रत भी रख सकते हैं। भाई-बहनों के साथ अगर आप कोई बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो आज का दिन बेहद अनुकूल रहेगा और भविष्य में अच्छा फायदा होगा। कर्क राशि वालों को पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी और माताजी के साथ किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा। कर्क राशि वालों को काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिलेगा, जिससे काफी प्रसन्न नजर आएंगे।

कर्क राशि वालों के लिए सोमवार का उपाय: नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए पांच बेल पत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें और शिवाष्टक का पाठ करें।

कन्या राशि वालों के लिए कल यानी 14 अगस्त का दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा। कल व्यापार में अच्छा लाभ होने की संभावना बन रही है और एक से अधिक व्यवसाय करने का अवसर भी प्राप्त होगा। भाग्य का सहयोग मिलने से अटके हुए कार्य, जिनकी वजह से काफी परेशान रहते थे, वह आज पूरे हो जाएंगे, जिससे राहत की सांस ले पाएंगे। बिजनस करने वालों पर भगवान शिव की कृपा रहेगी, जिससे विदेश में भी कारोबार स्थापित कर पाएंगे। वैवाहिक जीवन से जुड़े जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, जीवनसाथी का साथ आपके कई समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा।

कन्या राशि वालों के लिए सोमवार का उपाय: रुकावट व बाधाओं से मुक्ति के लिए सोमवार का व्रत रखें और गौरी शंकर रुद्राक्ष शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही सुबह-शाम शिव मंदिर में रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

वृश्चिक राशि वालों के लिए कल यानी 14 अगस्त का दिन अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। कल यानी 14 अगस्त को वृश्चिक राशि वालों को तरक्की के कई अवसर मिलेंगे। परिवार को भी अच्छा समय देंगे, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे। भाई-बहनों के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें पूरा परिवार शामिल हो। शादीशुदा जातकों के लिए कल का दिन बेहद अनुकूल रहेगा, जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। बच्चों की तरक्की से मन प्रसन्न रहेगा और आपके मन का भी बोझ हल्का होगा। सायंकाल के समय किसी धार्मिक स्थल पर जाना पसंद करेंगे।

वृश्चिक राशि वालों के लिए सोमवार का उपाय: मनोकामना पूर्ति के लिए सोमवार को व्रत रखें और शिवलिंग पर शहद, घी, दूध, काले तिल में से किसी एक चीज को अर्पित करें।

मीन राशि वालों के लिए कल यानी 14 अगस्त का दिन बेहद सुखदायी रहेगा। कल यानी 14 अगस्त को मीन राशि वालों को धन बचाने का मौका मिलेगा और सावन सावन सोमवार की वजह से घर में धार्मिक माहौल भी बना रहेगा। घर का कोई सदस्य जो दूर रहता है, वह वापस आ सकता है। लव लाइफ वालों के लिए दिन आनंदमयी रहेगा और रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने में सफल होंगे। मीन राशि वालों को कल करियर में अच्छी तरक्की करेंगे और भगवान शिव की कृपा से विदेश जाने की योजना भी सफल होगी। शादीशुदा जातकों के बीच चली आ रही गलतफहमी दूर होगी और रिश्ता मजबूत होगा।

मीन राशि वालों के लिए सोमवार का उपाय: व्यावसायिक उन्नति के लिए सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। फिर थोड़ा सा तांबे के बर्तन के बर्तन में भरकर व्यवसाय स्थल पर ओम नमः शिवाय कहते हुए छिड़क दें।