लखनऊ।   प्रदेश सरकार में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। रालोद से जहां राजपाल बालियान को कैबिनेट और प्रदीप गुड्डू को राज्यमंत्री बनाने की तैयारी है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रदीप गुड्डू के सहारे कई मंडल साधने की कोशिश की जाएगी।