बिजनौर। जिले में बिना मानक चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर स्वास्थ्य विभाग की रडार पर हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में 13 अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए गए हैं। एसीएमओ डॉ. देवीदास ने बताया कि डीएम के निर्देशन में बुधवार को स्योहारा अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिटी मेटरनिटी अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया।
इस दौरान मौके पर चिकित्सक नहीं मिला। स्टाफ अल्ट्रासाउंड कर रहा था। ओपीडी रजिस्टर भी नहीं मिला। मानक पूरे नहीं करने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर सील कर दिया। इसके अलावा स्योहारा में ही न्यू डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया गया है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. केके राहुल, नायब तहसीलदार राजकमल, जबर सिंह, अवनीश कुमार मौजूद रहे।