नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है। चुनाव आयोग इसके लिए कई तरह के उपाय आजमा रहा है। कहीं फोन करके तो कहीं खाने-पीने की व्यवस्था करके मतदाताओं से वोट डालने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में एक और अनोखी पहल की गई। जनता से कहा जा रहा कि वोट करो और फ्रिज, टीवी, बाइक, वाशिंग मशीन और मिक्सर जैसे इनाम लेकर जाओ।
मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने को लेकर जागरूक करने के लिए क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकॉन बनाया है। लोगों के पास चुनाव आयोग और सचिन तेंदुलकर के फोन आ रहे हैं। वह लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए कह रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर फोन पर कहते हैं, ‘हेलो! मैं आप सभी को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक पारंपरिक मर्यादाओं को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी लालच से प्रभावित हुए बिना सभी अपने मतदान का प्रयोग करें।’