भोपाल। आपके घर से 1 लाख रुपये तक की चोरी हो गई हो, आरोपी अज्ञात हो या फिर किसी घटना में चोट ना लगी हो अथवा बल का प्रयोग ना किया गया हो। अब इस तरह के मामलों में आपको शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। मध्य प्रदेश में अब आप घर बैठे ही सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपनी e-FIR दर्ज करा सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर आपका 15 लाख से कम कीमत का वाहन चोरी हो गया हो तो भी आप e-FIR दर्ज कर सकते है। आप अपनी शिकायत पर नागरिक पोर्टल के जरिए माध्यम से e-FIR की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं।

e-FIR दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट mppolice.gov.in या citizen.mppolice.gov.in या पुलिस के मोबाइल एप MPeCOP पर अपनी आईडी से लॉगिन क​रना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको यहां e-FIR का विकल्प दिखाई देगा। यहां आप अपनी शिकायत दर्ज कर दें। शिकायत दर्ज करते ही आपको आवेदन प्राप्त होने की सूचना और FIR का प्रारूप पीडीएफ रूप में मोबाइल पर मिल जाएगा।